अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। पंचायत भवन के समीप अवस्थित गंगा तालाब को संरंक्षित करने को लेकर तालाब के समीप निर्माणाधीन हनुमान मंदिर निर्माण कमिटि स्थानिए ग्रामीणो के साथ मुखर होने लगा है।बुधवार को मंदिर निर्माण कमिटि के अध्यक्ष सुदर्शन वियार के नेतृत्व में नंदू साह,प्रभू साह,उमेश प्रजापति,भरदूल साह,विनोद कुमार गुप्ता तथा सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने रमना सीओं विकास पांडेय तथा थाना प्रभारी आकाश कुमार को आवेदन देकर तालाब को संरंक्षित करने का गुहार लगाया है।ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वन भूमि पर बने युक्त तालाब से सभी धार्मिक अनुष्ठान तथा छठ महा पर्व संपन्न होता है,लेकिन कतिप्य लोगो के द्वारा उक्त तालाब और उसके आसपास गंदगी फैलाने तथा रसायनीय प्रतिमाओं के विसर्जन कर पानी को भी गंदा करते है ऐसे में उक्त तालाब का संरंक्षण अनिवार्य है।
182 total views, 2 views today