कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ
संवाददाता उज्ज्वल द्विवेदी की रिपोर्ट
खरौन्दी प्रखंड के मझिगांवा गांव में शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ 21 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित की जा रही है जिसका शुरूआत आज के कलश यात्रा से हो चुका हैं। कलश यात्री यज्ञ मंडप से कलश लेकर अमरोरा होते हुए ग्राम लामी सरईया के बारह चट्टान नदी पहुंचे, जहाँ पूजा के पश्चात अभिमंत्रित जल भरा गया। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उक्त यात्रा के दौरान बज रहे भक्ति गीतों से वातावरण आनंदित हो गया था। कलश यात्रा में क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव जी, युवा नेता दीपक प्रताप देव जी , ताहिर अंसारी जी भी शामिल हुए।
यज्ञ का आयोजन महंत छत्तीसगढ़ पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 जगतगुरु स्वामी ब्रह्म देवाचार्य जी महाराज के नेतृत्व में होगा। महंत के ही सानिध्य में मझिगांवा के ऊपरला टोला में पांच दिनों तक वृंदावन-मथुरा से पधारे कलाकारों के द्वारा रासलीला के अलावा काशी, अयोध्या और बक्सर से पधारे संतों के द्वारा राम कथा और भागवत कथा का आयोजन भी किया गया है। आपको बताते चले की 22 फरवरी को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, अग्नि प्रवेश, संकल्प पूजन सहित अन्य अनुष्ठान होंगे। 23 फरवरी को शिवलिंग अधिवास और हवन किया जाएगा। 24 फरवरी को शिवलिंग का जल अधिवास, रुद्रा अधिवास कराया जाएगा। वहीं 25 फरवरी को शिवलिंग का नगर भ्रमण कराया जाएगा। 26 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा और यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। उसी दिन भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
कलश यात्रा में पंचायत के उपमुखिया श्यामू दुबे ,अरविंद यादव, धर्मराज पासवान, अरविंद पासवान ,मोजाहिम अंसारी, नसीब अंसारी, पीर मोहम्मद, सीताराम यादव, लल्लू साह, राजकिशोर सिंह, जाकिर हुसैन , सचिन यादव हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे
75 total views, 2 views today