
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। रमना पंचायत की मुखिया दुलारी देवी के तीसरे व छोटे पुत्र राकेश कुमार का पिछले दिनों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्पेशल कैडर ऑफिसर फायर मैनेजर के रूप में चयन होने की सूचना के बाद स्वजनों में खुशी का माहौल है| मुखिया दुलारी देवी के तीन पुत्रों में राकेश सबसे से छोटा है| दुलारी देवी के बड़े पुत्र मुकेश कुमार गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर कंपनी में इंजीनियर एवं द्वितीय पुत्र अखिलेश कुमार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड मथुरा रिफाइनरी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है| जबकि छोटे पुत्र राकेश का फायर सेफ्टी मैनेजर के पद से पहले अगस्त 2014 से अप्रैल 2016 तक गुजरात मे अडानी पोर्ट में फायर एवं सेफ्टी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था| इसके बाद देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ कोलकाता में अग्नि एवं सुरक्षा अधिकारी के तौर पर 2022 तक काम किया | वर्तमान में एसबीआई के स्पेशल केडर ऑफीसर फायर मैनेजर के पद पर चयन होने से पहले एसबीआई में ही बिहार, झारखंड,कोलकाता और उड़ीसा में मल्टी केयर इंजीनियर एवं टेक्नो फायर कंसलटेंट के पद पर कार्यरत था| मुखिया पुत्र के फायर सेफ्टी मैनेजर के पद पर चयन की सूचना के बाद मुन्ना प्रसाद गुप्ता ,भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी, झामुमों के अनुज कुमार,रोहित वर्मा, नागेन्द्र कुमार सिंह, पंसस सीता देवी, शांति देवी,कर्णपुरा मुखिया अजीत कुमार पांडेय, मड़वनिया मुखिया स्वीटी वर्मा सहीत कई लोगो ने बधाई दिया है।
110 total views, 64 views today