Read Time:2 Minute, 57 Second

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं झारखंड विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मंगलवार को विधानसभा में चिनियां प्रखंड के भाजपा नेता योगेंद्र प्रसाद के ऊपर हुए जानलेवा हमले की न्यायिक जांच की मांग की। साथ ही साथ उन्होंने रमकंडा प्रखंड के कई सड़कों के निर्माण की मांग सरकार से की।
गढ़वा विधायक ने कहा कि राजनीतिक रंजिश के कारण भारतीय जनता पार्टी के नेता और बरवाडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पति श्री योगेंद्र प्रसाद जी की हत्या की नियत से हमला किया गया था। गोली लगने के कारण योगेंद्र प्रसाद की बुरी तरह जख्मी हो गए। गोली योगेंद्र प्रसाद के गले में फस गई थी। उन्हें गंभीर अवस्था में गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें रांची पल्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया।
श्री तिवारी ने कहा कि जानलेवा हमले के बाद योगेंद्र प्रसाद के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद योगेंद्र प्रसाद जी ने खुद कई लोगों पर आरोप लगाया लेकिन पुलिस प्रशासन दोषियों को बचाने में लगी है। प्रशासन का रवैया संदिग्ध है, इसलिए सरकार मामले की न्यायिक जांच कराए।
सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने रमकंडा प्रखंड अंतर्गत ग्राम चेटे गम्हरिया टोला शिव मंदिर से टेढ़ा कहुआ पुल से बिचला मुंडा टोला पोखरा तक, गम्हरिया मुख्य पथ से लखन परहिया के घर होते जतरा टांड़ भूदान के आगे टेढ़ा कहुआ तक, ग्राम सूली सागवान से गोरेयाकरम परहिया टोला पुल तक, ग्राम पटसर राजेंद्र प्रसाद के घर से उदयपुर पंचायत भवन तक एवं ग्राम पटसर पत्थरगडवा मुख्य सड़क से भुईयां टोला तक सड़क निर्माण की मांग की।
