Read Time:54 Second
नईम अंसारी की रिपोर्ट
पलामू: जिले के पाण्डु प्रखंड अंतर्गत ग्राम पाण्डु में अंकित सिंह सह संयोजक बजरंग पाण्डु के द्वारा आगामी 30 मार्च दिन रविवार पाण्डु पंचायत सचिवालय के प्रांगण में आने वाले रामनवमी जुलूस एवम कमिटी विस्तार को लेकर एक अति महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिससे में मुख्य रूप से बजरंगदल जिला संयोजक संदीप गुप्ता,जिला मंत्री अमित तिवारी,सोनू सिंह, पप्पू सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहेंगे सभी बजरंगी भाई से अनुरोध है कि भरी संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाए,

