गढ़वा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई । बक्शे नहीं जायेंगे गढ़वा में चोरो करने वाले चोर, सभी चोरों का होगा काम तमाम, पुलीस प्रशाशन है सक्रिय
चोरी की हुई बाइक के साथ तीन चोरों को धर दबोचा। बीते 16 मार्च को ग्राम सोनपुरवा गढ़वा निवासी इम्तियाज रंगशाज थाने में आवेदन देकर बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त बाइक को रामानुजगंज थाना से बरामद किया है। तीनों चोरों ने इम्तियाज रंगशाज के घर के सामने लगे बाइक को 16 मार्च की रात चोरी किया था और 27 मार्च को रामानुजगंज थाना के तीन लड़के ₹30000 में उक्त बाइक को गोदरमाना के एक व्यक्ति से बेचने वाले थें। 27 मार्च को इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुई। तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । त्वरित कार्रवाई करने हेतु टीम को गोदरमाना भेजा गया। गोदरमाना ओपी प्रभारी ने चेकिंग के दौरान रात्रि के 7:00 बजे बाइक को पकड़ा। पुलिस दल में शामिल पुअनी प्रवीण कुमार पुअनी सूर्य प्रकाश दुबे पुअनी संतोष कुमार सअनी राधा मोहन यादव शमिल थें।
570 total views, 2 views today