
विकास कुमार
मेराल। प्रखंड के गोंदा में देवी धाम के प्रांगण में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर रविवार की शाम अनुज प्रजापति के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुराने कमेटी को ही पुनर्गठित किया गया। सबों के सहमति से द्वारा दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। पूजा कमिटी के लोगों ने दुसरी बार सुजीत सिंघानिया को अध्यक्ष चुन लिया गया। कोषाध्यक्ष गुड्डू अग्रहरि, सचिव चंदन कुमार, उपाध्यक्ष- रामाशंकर शाह ब्रह्मदेव कुशवाहा, उपकोषाध्यक्ष- रामकुमार प्रजापति,अनुज प्रजापति,सहसचिव मनदीप कुमार,पूजा प्रभारी,नंदू प्रजापति,पंडाल प्रभारी धर्मेंद्र साह,सुरक्षा प्रभारी, पंचमी गोस्वामी,रामानंद गोस्वामी, गौतम विश्वकर्मा को बनाया गया। इस मौके पर श्याम सुंदर गोस्वामी ,देवेंद्र गोस्वामी विनोद प्रजापति ,पुटेश्वर प्रजापति,राजू प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति, शिवनाथ कुशवाहा, दीनानाथ चंद्रवंशी,दशरथ गोस्वामी,राजू विश्वकर्मा,सोनू विश्वकर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।