अखिलेश राम की रिपोर्ट….
सगमा : सगमा प्रखण्ड क्षेत्र के बीरबल गांव में चल रहे ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल बीरबल मे दिन शुक्रवार को थाना प्रभारी जनार्दन राउत के द्वारा छात्राओं को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा,यातायात नियमों, महिला संबंधी सुरक्षा तथा समाज में व्याप्त डायन बिसाही जैसे अन्य कुप्रथाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। थाना प्रभारी ने छात्राओं को डिजिटल नशा से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि आज बच्चे मोबाइल में ज्यादा रुचि रखते हैं, उससे उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा हर चीज को प्रभावित कर रही है। इस लिए आप सभी को मोबाइल से दूरी बनाएं।
और आस पास के लोगों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर उन्होंने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की भी जानकारी दी। उन्होंने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक लाइट के पालन सहित अन्य नियमों की महत्त को समझाया और कहा कि यह नियम जीवन की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। छात्रों ने भी संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे। वहीं स्कूल में विकलांग क्षिशक अजय यादव के परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि विकलांग होते हुए भी छात्राओं को पढ़ाने में रुचि रख रहें हैं, यह एक गौरव कि बात है। इधर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से सवाल – जवाब भी किया, इस मौके पर स्कूल के चेयर मैन सह पुर्व मुखिया प्रतिनिधि इसहाक अंसारी, डायरेक्टर महताब आलम सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Read Time:2 Minute, 16 Second