सगमा प्रखंड से अखिलेश राम की रिपोर्ट…..
गढ़वा जिले के सगमा प्रखंड अंतर्गत बीरबल गांव में शुक्रवार को प्रशासन ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यूरिया खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया। अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मीर्धा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल प्रभारी विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई।
कार्रवाई के दौरान पंकज कुमार गुप्ता की दुकान से यूरिया खाद की 100 बोरी बरामद की गई, जिसे अवैध रूप से जमा कर ऊँचे दामों पर किसानों को बेचा जा रहा था।
अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर खाद को जब्त करते हुए मौके पर ही दुकान को सील कर दिया गया। इस दौरान बिटिएम अंबुज जायसवाल, धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत, जिप सदस्य प्रतिनिधि ताराचंद यादव समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पंकज कुमार गुप्ता, जो वींढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवर गांव निवासी हैं, बीरबल गांव में अपने बहनोई अजय साह के यहां रहकर इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे। वे सरकारी यूरिया खाद को इकट्ठा कर क्षेत्र के किसानों को अधिक कीमत पर बेचते थे, जिससे इलाके में कृत्रिम खाद संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। प्रशासन को जैसे ही इस अवैध गतिविधि की गुप्त सूचना मिली, टीम ने बिना देर किए त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। खाद की जब्ती और दुकान सील करने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Read Time:2 Minute, 37 Second