Read Time:1 Minute, 6 Second

रिपोर्ट: चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड)
खरौंधी । भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने खरौंधी प्रखंड के पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री उपेंद्र दास की माता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
शाही ने मंगलवार को उपेंद्र दास के खरौंधी स्थित आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि उपेंद्र दास की माता एक धार्मिक और सरल स्वभाव की महिला थीं, जिनका स्नेह और आशीर्वाद समाज के लिए प्रेरणा बना रहेगा।
