
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, मेदिनीनगर में आयोजित तृतीय दीक्षांत समारोह में रमना बाजार निवासी स्वर्गीय दिलीप प्रसाद गुप्ता के पुत्र मनीष कुमार गुप्ता को राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार ने गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मनीष ने विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र (पोस्ट ग्रेजुएट) विभाग सत्र 2020-22 में 73 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है।
मनीष की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष की लहर है। जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अनुज चंद्रवंशी, मुन्ना प्रसाद गुप्ता समेत कई लोगों ने मनीष को बधाई दी है। सभी ने कहा कि मनीष की यह उपलब्धि न केवल रमना बल्कि पूरे गढ़वा जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मनीष आगे भी क्षेत्र और समाज का नाम रोशन करेगा।