

गढ़वा से बड़ी खबर
यूनिवर्सल क्लब, गढ़वा ने इस बार छठ महापर्व को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया है।
यह आयोजन अपने 20वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, जो जिले भर में उत्साह और श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है।
इस वर्ष भी छठ घाट को खास रूप से सजाया जाएगा रंग-बिरंगी झालरों, रोशनी और आकर्षक तोरण द्वारों से पूरा परिसर जगमगा उठेगा।
क्लब की ओर से साफ-सफाई, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।
यूनिवर्सल क्लब के प्रमुख सदस्यों — अमित केसरी, संदीप केसरी, विकी जयसवाल समेत अन्य युवाओं ने बताया कि
“छठ पर्व सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने का माध्यम है। हमारा प्रयास है कि हर वर्ष घाट पर आने वाले श्रद्धालु बेहतर व्यवस्था और श्रद्धा का माहौल महसूस करें।”
आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति संगीत और दीप सज्जा भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
स्थानीय प्रशासन और समाजसेवी संगठनों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।
गढ़वा का यूनिवर्सल क्लब लगातार 20 वर्षों से इस परंपरा को निभा रहा है,
और हर वर्ष छठ घाट पर उमड़ती भीड़ इस आयोजन की सफलता की कहानी खुद बयां करती है।
गढ़वा यूनिवर्सल क्लब के छठ महापर्व आयोजन की खास झलक, इस बार और भी भव्य अंदाज़ में।
