4 1
Read Time:3 Minute, 23 Second





*सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड दयानंद यादव की रिपोर्ट*



गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत हरिहरपुर नवयुवक संघ समिति रपुरा लुका  गांव स्थित लुका नदी के घाट पर इस वर्ष छठ महापर्व को लेकर तैयारियों की शुरुआत हो गई है। गांव के युवाओं ने घाट की साफ-सफाई का बीड़ा उठाया है। नदी के किनारे जमा कचरा, झाड़-झंखाड़, घास-पात  को हटाने का काम तेजी से चल रहा है ताकि व्रती महिलाओं को स्नान, अर्घ्यदान और पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की परेशानी न हो। गांव के युवा राहुल यादव, उप मुखिया राजेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, शिवकुमार सिंह, समिति सिंह, धीरज सिंह, ओमप्रकाश सिंह, धनंजय यादव, जीतू सिंह, बंशीधर सिंह, दयानंद सिंह, मनोज सिंह,और दिनेश सिंह सहित अन्य कई युवाओं ने मिलकर इस सफाई अभियान की शुरुआत की। युवाओं ने बताया कि छठ व्रत बिहार की पहचान और आस्था का प्रतीक है। ऐसे में घाट की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। उनका कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी करेंह नदी के घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु व्रती पहुंचेंगे, इसलिए सभी लोग मिलकर साफ-सफाई के साथ-साथ सजावट की भी तैयारी कर रहे हैं। राहुल यादव ने बताया कि छठ महापर्व लोक आस्था का सबसे बड़ा पर्व है। इसमें सूर्योदय और सूर्यास्त के समय भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है। स्वच्छ घाट पर पूजा करने से ही व्रती महिलाओं को सुविधा होगी। इसीलिए हम सभी साथी मिलकर सफाई अभियान में जुटे हैं। राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार घाट को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। रंग-बिरंगी झालरों, फूलों और दीपों से घाट को रोशन करने की योजना बनाई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी युवाओं के इस प्रयास की सराहना की है। उन्होंने कहा कि युवाओं की इस पहल से पूरे  लुका गांव में छठ की उमंग और भक्ति का माहौल बन जायेगा। सतेंद्र सिंह और ओमप्रकाश ने बताया कि सफाई के साथ-साथ गांव के लोग छठ व्रती महिलाओं के लिए मिट्टी के घाट बनाने, पूजा स्थल पर बालू बिछाने और घाट तक पहुंचने वाले रास्तों की मरम्मत का काम भी करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष की तुलना में इस बार तैयारी अधिक सघन और व्यवस्थित ढंग से की जा रही है

About Post Author

Admin Garhwa Drishti

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *