
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । प्रखंड मुख्यालय स्थित मूर्ति टोला के समीप गरीब किसानों की जमीन पर कथित कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच रस्साकशी चल रही है। मामले की जानकारी देते हुए झामुमों के ताहिर अंसारी ने शनिवार देर शाम संवाददाताओं से कहा कि गरीब व असहाय परिवारों की भूमि पर कब्जा जमाने की मंशा रखने वाले भूमाफियाओं को किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि झारखंड में अबुआ राज संचालित हो रहा है और इस व्यवस्था में जल, जंगल और जमीन के साथ धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ताहिर अंसारी ने जिला प्रशासन से भूमि माफियाओं तथा उनसे जुड़े सहयोगीयों की भूमिका की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि श्री बंशीधर नगर के डीएसपी, रमना के सीओ और थाना प्रभारी को भी पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है, ताकि स्थिति को नियंत्रित रखने के साथ-साथ आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
ताहिर अंसारी ने प्रभावित रैयतो को भी सजग रहने की सलाह देते हुए आश्वस्त किया कि प्रशासनिक स्तर पर उचित कदम उठाए जा रहे हैं और किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीबों की जमीन की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और स्थानीय प्रशासन को भी इसके प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।
