0 0
Read Time:4 Minute, 50 Second



मेदिनीनगर।  पुलिस अधीक्षक, रिश्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी की, कुछ लोग काला रंग के स्कॉर्पियो, जिसका नंबर जे, एच 03ए एस है उसमें मादक पदार्थ, गांजा लेकर औरंगाबाद, से मेदिनीनगर, की तरफ जा रहे हैं, जिसे सत्यापन करने के बाद, पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक टीम गठिक किया गया, जिसमें, पड़वा थाना प्रभारी, को अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग लगाने का निर्देश दिया गया, वहीं बीना देर किए, पड़वा थाना प्रभारी, चिंटू कुमार, एवं गस्ती दल, के पदाधिकारी, स, अ, नि, जितेंद्र कुमार, सहित अन्य जवानों के साथ, हिंडालको मेन गेट के सामने, गाड़ी खास, औरंगाबाद से मेदिनीनगर, जाने वाली, नई सड़क, एनएच 39, पर सतर्कता पूर्वक चेकिंग प्रारंभ किए, चेकिंग के दौरान, औरंगाबाद के तरफ से आ रहे, काले रंग का स्कॉर्पियो, जिसपे दो व्यक्ति सवार थे, चेकिंग स्थल की तरफ तेजी से आ रहे थे, जिसका गतिविधि प्राप्त सूचना से मिलता जुलता प्रतीत हो रहा था, पुलिस बल को चेकिंग करता देख, वाहन चालक गाड़ी को कुछ दूर ही रोक कर गाड़ी घुमाने का प्रयास करने लगा, तब तक पुलिस बल के जवानों के सहयोग से वाहन चालक, व उसपे सवार दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया गया था, पकड़े गए दोनों व्यक्ति व उनके वाहन को विधिपूर्वक जांच, राजपत्रित, पुलिस पदाधिकारी, श्री राजीव रंजन, पुलिस उपाधीक्षक, परी, पलामू की उपस्थिति में ली गई, जिस क्रम में , उनके पास से एक झोला में,1,490, किलो ग्राम, अवैध मादक पदार्थ,(गांजा) बरामद किया गया, नाम पता पूछने पर,(1) भूपेंद्र चौधरी, पिता, रामजी चौधरी, पता,,_ग्राम बहेरा खुर्द, पोस्ट हरिनामांड , थाना चैनपुर, जिला पलामू,(2) उमेश कुमार चौधरी, पिता जवाहर चौधरी, पता _ग्राम देवहारा, थाना गोह, जिला औरंगाबाद, बिहार बताया इनके द्वारा स्वीकृति बयान में बताया गया की औरंगाबाद, बाजार से उक्त गांजा मेदिनीनगर बिक्री करने ले जा रहे थें, पूछताछ, के क्रम में यह भी पता चला की भूपेंद्र चौधरी, अन्य मामलों में भी अभियुक्त है, पहले भी भूपेंद्र चौधरी कई तरह के अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है, उसके खिलाफ पड़वा, थाना, कांड सं0-86/2025 दिनांक 18/11/2025 धारा 20(b)(i)(B)/22(b)NDPS एक्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, ज्ञात हो की, अन्य थाने में भी, राशन साड़ी देने का लाखों रुपए का ठगी का मामला दर्ज है,, यूट्यूबर, पत्रकार पर हमला, व धमकी देने का भी गंभीर आरोप है , जब्त समान का विवरण,(1) अवैध मादक पदार्थ, गांजा,1,490 किलो ग्राम (2) एक काले रंग का स्कॉर्पियो, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर, jh 03as 1483 (3)2 मोबाइल फोन
छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी,1, श्री राजीव रंजन, पुलिस उपाधीक्षक (परी) पलामू 2, पु०अ०नि ० चिंटू कुमार, पड़वा थाना, पलामू 3, स०अ०नि ० जितेंद्र कुमार पड़वा थाना, सहित थाना के शास्त्र बल पलामू,
भूपेंद्र चौधरी का अपराधिक इतिहास, चैनपुर थाना कांड सं0-268/2019, दिनांक 27/10/2019 धारा _406/409/420/34 भा०५०वि ०(2) चैनपुर थाना कांड संख्या , स0- 13/2024 दिनांक 15/1/2024 धारा – 341/323/3760/379/504/506/34 भा०द०वि ०एवं डायन प्रथा प्रतिषेध अधी ०(3) चैनपुर थाना कांड संख्या स0- 223/2025 दिनांक – 13/11/2025 धारा – 338/336/(3)/340(2)/316(2)/318(4)/3(5)61(2)BNS

About Post Author

chandeshraj1

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *