
परवेज़ आलम की रिपोर्ट
पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के चेराई 2 पंचायत मे आज 23 नवम्बर दिन रविवार क़ो सरकार आपके द्वार सेवा अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, जहाँ लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के विषय पर आम लोगो क़ो बताया गया, मालूम हो की वर्ष 2011 मे लोक सेवा गारंटी अधिनियम बना जिसमे सरकारी काम कार्य क़ो एक समय सीमा तय किया गया की इतने समय मे ये कार्य क़ो हो जाना चाहिए, इसी क़ो लेकर झारखण्ड सरकार ने 21 नवम्बर से 28 नवम्बर तक सेवा अधिकार सप्ताह पुरे राज्य मे लगाया जा रहा है, इसी के अलोक मे नौडीहा बाजार के चेराई 2 पंचायत मे एक कार्यक्रम आयोजित हुई जहाँ विभिन्न विभागों मे 121 लोगो ने आवेदन दिया और 5 आवेदनो क़ो ऑन द स्पोर्ट निष्पादन कर दिया गया, इस मौके पर सभी विभाग के पदाधिकारी, पंचायत सचिव अमित कुमार, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य फुलवा देवी सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद थे