
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
रमना ।रांची-वाराणसी इकोनामिक कॉरिडोर के तहत रमना में बन रही फोरलेन बाईपास सड़क अब कनेक्ट हो गई है। हालांकि निर्माण कार्य जारी रहने के कारण बाईपास पर निर्माण कार्य में लगे वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का आवागमन वर्जित रखा गया है।
बाईपास कनेक्ट होने से निर्माण कार्य में लगी मशीनरी और वाहन अब सीधे बाईपास से होकर गुजरने लगे हैं। इससे मुख्य सड़क और आबादी वाले क्षेत्र में पूरे दिन चलने वाले भारी वाहनों से होने वाली दुर्घटना की आशंका कम हुई है। बाहनो के आवागमन से उड़ने वाली धूल में कमी आने से लोगों ने राहत ली है।
विदित हो कि मुआवजा वितरण को लेकर बाईपास के एक हिस्से का निर्माण कार्य पिछले कई दिनों से लंबित था। मामला सुलझने के बाद निर्माण कार्य तेजी से फिर शुरू हुआ और अब बाईपास पर गतिविधि बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि बाईपास के चालू होने से रमना बाजार और मुख्य पथ पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में रमना वासियों को जाम और धूल से स्थायी राहत मिल जाएगी।