
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना ।ऊर्जा मुनि फाउंडेशन की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र मूर्ति टोला के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर शुक्रवार को 45 बच्चो के बीच गर्म कपड़ों के साथ बिस्किट और टॉफी का वितरण किया गया।इस अवसर पर ऊर्जा स्रोत के प्रबंधक आदित्य राठौर ने कहा कि कंपनी की ओर से पूरे देश भर में सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत आज बच्चो के बीच ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी बिजली के बचत को लेकर ऊर्जा स्रोत के तहत पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत सोलर सिस्टम लगाने का काम करती है। वही मुकेश चौहान ने कहा कि उनकी कंपनी गुजरात से चलकर पूरे भारत में ऊर्जा के लिए कार्य कर रही है.।मौके पर आंगनबाड़ी सेविका मालती गुप्ता,एरिया प्रबंधक अमित कुमार,शुभम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।