Read Time:1 Minute, 21 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
रमना । मड़वनिया पंचायत भवन के समीप लगे ट्रांसफार्मर से सोमवार देर रात फिर एक बार तेल चोरी का प्रयास किया गया। यह आठवीं बार है जब अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर का तेल निकालने की कोशिश की है। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार रात में पावर ग्रिड से कुछ घंटों के लिए होने वाले शटडाउन के बाद चोर सक्रिय हो जाते हैं। अंधेरे और बिजली कटौती का फायदा उठाकर गिरोह ट्रांसफार्मर के बाड़ी में छेद कर तेल निकाल लेते हैं।सुबह में ट्रांसफार्मर की बॉडी से तेल रिसने की जानकारी ग्रामीणों को मिली|
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार आठ बार तेल चोरी या चोरी के प्रयास किया गया है। ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होने पर जल्दी ही ट्रांसफार्मर जलने का खतरा बढ़ जाता है।