ग्रामीण जिला ब्यूरो सुनील कुमार कि रिपोर्ट
प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देतीं प्रमुख दीपा कुमारी व उपप्रमुख कविता कुमारी।

बिशुनपुरा प्रखंड में बुधवार को प्रशासनिक भ्रष्टाचार, लापरवाही और दलाली के विरोध में निर्वाचित जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरे। प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी और उपप्रमुख कविता कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व कोचेया मोड़ से प्रखंड कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला गया।
धरना को संबोधित करते हुए प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा कि अब जनता को “दुधारू गाय” समझने की मानसिकता नहीं चलेगी। भ्रष्टाचार के कारण किसान, मजदूर और महिलाएं योजनाओं से वंचित हैं। उपप्रमुख कविता कुमारी ने कहा कि विकास योजनाओं में दलाली और गरीबों के हक पर डाका बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
धरना के माध्यम से प्रशासन के समक्ष आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें पीएम किसान योजना, प्रमाण पत्र निर्गमन में देरी समाप्त करने, म्यूटेशन व ऑनलाइन कार्यों में तेजी, पेंशन, जन वितरण प्रणाली, मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, अतिक्रमण हटाने तथा पंचायत निधियों के अनुपालन की मांग शामिल है।
धरना में कई पंचायत प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

