Read Time:1 Minute, 18 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना –
कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी के द्वारा गरीब, असहाय एवं वृद्ध लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस दौरान कुल 120 जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराया गया। कंबल पाकर लाभुकों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ दिखाई दी।
कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि असहाय, गरीब और वृद्धों की मदद करना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसी उद्देश्य से यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।
कंबल वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के मौसम में कंबल मिलना उनके लिए बड़ी राहत है।