प्रेस विज्ञप्ति
IMA गढ़वा के द्वारा 1 फरवरी को निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन
गढ़वा।
IMA गढ़वा के द्वारा आम जनता के हित में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन दिनांक 1 फरवरी 2026 को किया जा रहा है। इस आयोजन की जानकारी IMA गढ़वा ब्रांच की सचिव डॉ. नीतू सिंह के द्वारा दी गई।
यह निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर नई रोशनी (आँख अस्पताल), मेराल थाना के सामने (पिलर संख्या–14), मेराल, गढ़वा–822133 में आयोजित किया जाएगा, जहाँ डॉ. पूर्णेंदु विमल, नेत्र रोग विशेषज्ञ, अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर IMA गढ़वा ब्रांच की सचिव डॉ. नीतू सिंह ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि लोग समय रहते अपनी आँखों की जाँच अवश्य कराएँ, क्योंकि नेत्र रोगों की समय पर पहचान से अंधत्व जैसी गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है। उन्होंने आम जनता से इस निःशुल्क शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
शिविर के दौरान आँखों से संबंधित जाँच, दृष्टि परीक्षण एवं आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
संपर्क:
9955030773, 7541805522
Read Time:1 Minute, 38 Second