अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
प्रखंड मुख्यालय स्थित चार परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण हुई।मैट्रिक के कुल 1246 परीक्षार्थियों में 1230 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। जबकि 16 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
जामा दो उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक अजय सेठ ने बताया कि प्रथम पाली में मैट्रिक के कुल 656 में 6 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। 650 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। बालिका उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि मैट्रिक के कुल 164 परीक्षार्थी में 7 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि 157 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। राजकीय मध्य विद्यालय सिलिदाग एक के केंद्राधीक्षक फुलेंद्र राम ने बताया कि मैट्रिक के कुल 251 परीक्षार्थी में 1 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहा। जबकि 250 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के केंद्राधीक्षक नीलम कुमारी ने बताया कि मैट्रिक के कुल 175 परीक्षार्थी में 2 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि 173 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे।
जानकारी के अनुसार पूर्व में रमना प्रखंड मुख्यालय में मात्र दो परीक्षा केंद्र हुआ करता था। किंतु इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या के मद्देनजर यहां चार मैट्रिक का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहली बार बालिका उच्च विद्यालय रमना एवं राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमना को मैट्रिक का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
