मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव।गढ़वा।मंझिआंव प्रखंड के दो परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त रही।
बताते चले कि शिवेशर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा के हिंदी बिषय कुल 1009 परीक्षार्थि थे।
जिसमें 997 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और वही
12 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वही इंटरमीडिएट में इतिहास बिषय की कुल 254 विद्यार्थी थे। जिसमें 248 परीक्षार्थियों ने परीक्षा लिखा जिसमें 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वही टेन प्लस टू मुखदेव उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा के हिंदी विषय के कुल 628 परीक्षार्थी थे जिसमें 613 परीक्षार्थियों ने परीक्षा लिखा इसमें 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे तो वही इंटरमीडिएट में इतिहास विषय के कुल 318 परीक्षार्थी थे जिसमें 301 परीक्षार्थियों ने परीक्षा लिखा जिसमें 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
869 total views, 1 views today