कमलापुरी वैश्य परिवार केतार के तत्वधान में शनिवार की शाम को गर्मी को देखते पनशाला का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कमलापुरी के वरिष्ठ गार्जियन मिथलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए कमलापुरी हर वर्ष की भांति दो जगहों पर पनशाला का उद्घटान राहगीरों को जल पिला कर किया। वही कमलापुरी वैश्य परिवार के अध्यक्ष धीरज प्रसाद कमलापुरी ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना इससे बड़ा पुनीत का कार्य और कोई नहीं है। राहगीरों को शुद्व पेयजल के लिए भटकना पड़ता था। पनशाला झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक व केतार कर्पूरी गेट के पास खोला गया है। इस मौके पर कमलापुरी वैश्य परिवार के अध्यक्ष धीरज कुमार, संरक्षक सुरेश कुमार ,सचिव मनोरंजन कुमार, उपाध्यक्ष पंकज प्रसाद, मीडिया प्रभारी ज्वाला कमलापुरी ,नीरज कमलापुरी, रामशंकर प्रसाद,योगेन्द्र प्रसाद, यमुना प्रसाद,विशेश्वर प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद,अवधेश प्रसाद, अमरेंद्र प्रसाद,ओमकार प्रसाद,उमेन्द्र प्रसाद,मनोज प्रसाद उपस्थित थे।
755 total views, 1 views today