होली में गढ़वा के कलाकर ने मचाया धूम! Vijay Hind Garhwa Drishti
गढ़वा जिला के कलाकर विजय कर रहे गढ़वा का नाम रौशन, जादुई कला के क्षेत्र में दर्शकों का जीता दिल, गढ़वा से दुर
छतीशगढ में भी अपने कला का परचम लहरा रहे हैं।
छतीशगढ़ में कुदरगढ़ देवी मंदिर के पास भव्य मेला का आयोजन होता है। उस मेला में लगभग 10 लाख से भी जादा भीड़ रोजाना का हो रहा है। गढ़वा के क्षेत्रीय युवा कलाकार विजय हिन्द को मध्य प्रदेश के मां आदिशक्ति नामक कंपनी के द्वारा बुलाया गया है । बताया जाता है की कुदरगढ़ी मंदिर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में प्रसिद्ध प्रचलित मंदिर है जहां चैत्र नवमी मे मेला लगता है । कई राज्यों से लोग आते है । हमसबो का गढ़वा के कलाकार सह फिल्मी हीरो विजय हिन्द का जादुई प्रोग्राम का शो चल रहा है जिसमे लोग काफी रुचि ले रहे हैं । लोगों के मन और जुबान पर हमारे गढ़वा के लाल विजय हिन्द चर्चा के विषय बना हुआ है। साथ ही छत्तीसगढ़ के चर्चित कलाकार एक्ट्रेस तथा जादूगरनी तान्या श्री भी विजय हिन्द के साथ दर्शकों का मन मोह रहीं है। लोग शो देख कर हैरान और स्तंभ हो जा रहे है ।
जिस तरह से गढ़वा पलामू झारखंड में लोग मान सम्मान देते थे उसी तरह से लोग वहा भी मान सम्मान दे रहे है । विजय हिन्द और तान्या श्री ने दर्शकों को धन्यवाद दिया । कलाकार को साथ देने के लिए म्यूजिक पर अजय बाबू, नीरज जी ,शिव नारायण जी , जय प्रकाश जी ,राजू जी, देवेंद्र जी, विनोद जी, तथा अन्य लोग मौजूद है ।
524 total views, 1 views today