Read Time:1 Minute, 12 Second
गढ़वा शहर के कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग
गढ़वा से अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है। शहर के रंका मोड़ रोड दुर्गा मेडिकल के आगे आरोग्य फार्मेसी के समीप कृष्णा मेहता के घर व कई दुकानों में बुधवार की शाम करीब सवा सात बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरा दुकान आग में समा गया। काफी संख्या में लोगो की भीड़ लग गई स्थानीय एवम दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है। लाखो रुपए के नुकसान होने की अनुमान लगाई जा रही है। आग लगने से मेहता वस्त्रालय एवम आसपास के सटे दुकानों में भी आग पकड़ा हुआ है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट हो सकता है। आगे की विस्तृत जानकारी के लिए गढ़वा दृष्टि यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
610 total views, 2 views today