गढ़वा से बड़ी खबर आ रही है जहां गढ़वा जिला के धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्सी गांव इलाके के मुख्य पथ से थाना प्रभारी ने रात्रि में गस्ती के दौरान अवैध बालू लदे 6 ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ले आई।
धुरकी से विनोद पटेल की रिपोर्ट
धुरकी थाना क्षेत्र के रक्सी गांव के मुख्य पथ से थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बुधवार को रात्री में गस्ती के दौरान अबैध बालू लदे छः ट्रेक्टर को किया जप्त। उक्त ट्रेक्टर को करवाई करने के लिए जिला खनन पदाधिकारी को पत्र लिख दिया गया है। वही थाना प्रभारी सदानन्द कुमार ने बताया कि अबैध बालू खनन माफियाओं को लगातार छपामारी चलाकर माफियाओं की बिरुद्ध करवाई की जाएगी। इधर अवैध बालू लदे छ: ट्रैक्टर टकराने के बाद बालू माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। और ट्रेक्टर चालकों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस दौरान छापेमारी कर रहे एस आई सुबोध कुमार सिंह सहित दल बल के साथ मौजूद थे।

Read Time:1 Minute, 32 Second