स्कूल से लौटकर तालाब में नहाने गए दो सगे भाईयों की डूबने से मौत
गिरिडीह के देवरी में दर्दनाक हादसा हुआ । पेटहंडी के तेतरिया तालाब में नहाने के दौरान दो सगे भाईयों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे नवडीहा ओपी क्षेत्र के गोरो गांव निवासी मधुसूदन यादव के पुत्र थे। इसकी पहचान अंकित कुमार (10) व अमित कुमार (8) के रूप में की गई है। लोगों की मदद से दोनों के शव तालाब से बाहर निकाले गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। घटना मंगलवार की है।
जानकारी के अनुसार अंकित चौथी व अमित दूसरी कक्षा का छात्र था। दोनों जीनियस पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई स्कूल से पढ़कर आए। दोपहर के समय मां-पिताजी को यह कहकर निकले की दोनों शौच के लिए तालाब जा रहे हैं। तालाब पास के पेटहंडी गांव के देवरी थाना क्षेत्र में पड़ता है। शौच के बाद दूसरे साथियों को देखकर दोनों स्नान करने लगे। इस दौरान बड़ा भाई गहरे पानी में चला गया, छोटे भाई ने अन्य साथियों से उन्हें बचाने की गुहार लगाई।
साथियों ने कहा वे लोग शौच पर बैठे हैं उठने के बाद बचाएंगे। साथियों से सहायता नहीं मिलने पर छोटा भाई स्वयं बड़े को बचाने गहरे पानी में चला गया। इससे दोनों पानी के अंदर चले गए। । इसके बाद वहां उपस्थित बच्चे घर की ओर दौड़े और परिजनों को इसकी सूचना दी। तब-तक काफ़ी देर हो चुकी थी। परिजनों ने बच्चों को बाहर निकालकर इलाज के लिए जमुआ ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
442 total views, 1 views today