हरियाणा के फरीदाबाद जिले में दिल दहला देने का मामला सामने आया है। पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति के किसी और महिला के साथ अवैध संबंध चल रहे थे जिसके चलते पत्नी ने इसका विरोध किया। पत्नी के इस विरोध से नाराज पति ने उसी की चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी शव को खिड़की से लटका दिया ताकि इस मामले को आत्महत्या का रंग दे सके। इस पूरी घटना का चश्मदीद गवाह बना मृतका का सात साल का मासूम बच्चा जो उस समय घर पर ही था और अपने मम्मी-पापा का झगड़ा होते हुए अपनी आंखों से देख रहा था। उसी ने पूरा वाक्य पुलिस को बताया तो पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसके बाद इस पूरे मामले से पर्दा उठाया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read Time:1 Minute, 16 Second