अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना – वर्षों से सड़क व पुल की समस्या से जूझ रहे प्रखंड के टंडवा गांव के बछेडिया खांड टोला के ग्रामीण ने श्रमदान व निजी खर्च पर पूलिया निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने विधायक भानु प्रताप शाही सहित कई सक्षम लोगों के पास अपनी समस्या को रखा। लेकिन किसी ने बछेडिया खांड टोला के ग्रामीणों के दुःख को नहीं समझा। जिसके बाद ग्रामीणों ने स्वयं टोले तक जाने के लिए श्रमदान व निजी खर्च से रास्ता बनाने का निर्णय लिया और सिमेंट के पाईप व ईंट से छोटे छोटे पूलिया के सहारे टोले पर जाने का रास्ता बनाने लगे। इस संबंध में यशवंत मेहता, राम प्यारी मेहता, अशोक मेहता, चंपा देवी, सुचिता देवी, मनोज मेहता, संतोष मेहता, विकास मेहता एवं राम केवल मेहता ने बताया कि बांकी नदी व महुनाहा नदी से चारों ओर से घिरे इस बछेडिया खांड टोला में जाने के लिए सड़क या पुल तक नहीं है। विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन यह कोरा साबित हुआ। उन्होंने कहा कि वर्षों से बांकी नदी पर पुल निर्माण की मांग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में तीन से चार महिने तक यह टोला टापू बन जाता है। जिसके बाद कोई भी टोले बाहर नहीं जा पाता। यहां तक की बच्चें भी स्कूल नहीं जा पाते। उन्होंने कहा कि बरसात से पूर्व ही वे लोग तीन से चार माह का राशन आदि का स्टोर कर लेते हैं, ताकि बरसात में खाने पीने की दिक्कत न हो। लेकिन किसी के बिमार होने के बाद उनकी समस्या काफी बढ़ जाती है।
740 total views, 2 views today