बंशीधर नगर (गढ़वा):- अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाया गया भारत बंद का सोमवार को श्री बंशीधर नगर में कोई प्रभाव नहीं रहा। कहीं भी बंद समर्थक बंद कराने सड़क पर नहीं उतरे। बाजार की सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें आम दिनों की भांति खुली रहीं। वहीं सड़क मार्ग व रेल मार्ग पर यातायात निर्बाध जारी रहा। भारत बंद के मद्देनजर बंद समर्थकों से निपटने के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित विभिन्न चौक-चौराहों व राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर पुलिस का पूर्णतः पहरा रहा। पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ लगातार गश्त करते देखे गए। हालांकि शिक्षा विभाग के द्वारा बंद के मद्देनजर सभी तरह के सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश 1 दिन पूर्व ही दे दिया गया था। विभागीय निर्देश के आलोक में सभी तरह के शिक्षण संस्थान पूर्णतः बंद रहे।
330 total views, 1 views today