अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना प्रखंड के करूणा सोनी को प्रमुख और खदीजा बीबी को उप प्रमुख निर्वाचित किया गया है। प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को आरओ सह जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार की उपस्थिति में चुनाव कार्य सम्पन्न कराया गया।प्रमुख पद के लिए दो उम्मीदवारों के बीच हुए मुकाबले में मड़वनिया पंचायत की पंसस करुणा सोनी को 10 मत एवं रमना पंचायत की पंसस सीता देवी को 4 मत प्राप्त हुआ। इसके बाद आरओ की ओर से करुणा सोनी को विजेता घोषित किया गया। ततपश्चात हुए उप प्रमुख के चुनाव में बहियार कला की पंसस खदीजा बीबी को 10 मत एवं सिलीदाग के पंसस सूर्यदेव राम को 4 मत प्राप्त हुआ।इस प्रकार खदीजा बीबी को उप प्रमुख निर्वाचित किया गया।इसके पूर्व सभी 14 पंचायत समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। चुनाव को लेकर पूरे दिन प्रखंड कार्यालय परिसर में लोगो की गहमागहमी बनी रही। शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर स्थानीय पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी। इधर प्रमुख एवं उप प्रमुख के चुनाव के बाद समर्थकों की ओर से शहर में जुलूस निकाला गया।जिसमें भाजपा जिला महामंत्री विकास स्वदेशी,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह,सुमन गुप्ता,जोखू सिंह, शंकर चंद्रवंशी, पासवान,संजय ठाकुर,रूपनारायण यादव,,नीरज सिंह , अमित प्रकाश सहित कई लोग मौजूद थे।
1,367 total views, 1 views today