केतार प्रखंड के परती पंचायत के ग्राम छाताकुंड में देवी मंदिर बरसों पुराना देवी मंदिर जो ऐसे ही पड़ा था। वहां के लोगों ने जनप्रतिनिधियों से कई बार इस मंदिर के बारे में बताया गया। लेकिन जनप्रतिनिधियों का इस मंदिर पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए ग्राम छाता कुण्ड के कमेटी लोग अपने बल पर अपने दम बूते पर उस मंदिर को निर्माण के लिए पूरा करने का फैसला लिया। और काम जोरों शोर से चालू कर दिया। वही मंदिर कमेटी के डायरेक्टर रजनीष कुमार कमलापुरी, अध्यक्ष अरविंद कुमार कमलापुरी उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रसाद और बहुत लोग शामिल हुए। वही मौके पर विकास सिंह, मनीष कुमार, अभिजीत, गौरव, अमित कुमार, बाल्मीकि कुमार, सरवन प्रसाद, आकाश कुमार, अर्जुन कुमार, राम गुप्ता,अमरेंद्र कुमार, तेजू प्रसाद, मनोज कुमार जायसवाल , शुभम कुमार, ददन सिंह, योगेंद्र प्रसाद और गांव के बहुत लोग उपस्थित थे।
Read Time:1 Minute, 27 Second
