विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को पीएम किसान व बिरसा किसानों के बीच केसीसी का लाभ लेने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला नोडल पदाधिकारी कुमारी अमिता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी विशुनपुरा पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि डॉ प्रवीण कुमार यादव प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव आदि ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। शिविर में 120 किसानों का विभिन्न बैंकों के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड ऋण की स्वीकृति दी गई। तथा 12 किसानों के बीच 600000 लाख का सेक्शन लेटर (स्वीकृति पत्र) दिया गया ,साथ ही केसीसी ऋण के लिए भी आवेदन जमा किया गया। साथ ही केसीसी ऋण लेने व भुगतान की पूरी प्रक्रिया को विस्तृत रूप से किसानों को बताया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि ऋण लेकर कृषि कार्य करें और समय पर इसका भुगतान संबंधित बैंक को अवश्य करें। सरकार की ओर से दी जा रही ऋण का लाभ सभी किसान उठाएं। मौके पर बीटीएम राकेश कुमार रजक BAO राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Read Time:1 Minute, 45 Second