मोटरसाइकिल दुर्घटना से महिला की हुई मौत
बड़ी खबर ख़बर गढ़वा ज़िला के सगमा प्रखंड से आ रही है..
धुरकी थाना क्षेत्र के बिरबल गांव निवासी शियाराम साह के 35 वर्षीय पत्नी सबिंदा देवी की दिन बुधवार की देर रात्रि आठ बजे मोटरसाइकिल से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पति पत्नी अपने नये घर बिरबल चौक से अपने पुराने घर के लिए जा थे इसी बीच मे मृतिका के पुत्र अपने बाइक से ओ भी घर जा रहा था इसी क्रम में मुख्य सड़क से अपने माता को बाइक पर बैठा लिया और घर के लिए चल पड़ा लेकिन मोटरसाइकिल की स्टैंड ऊपर लगाना भूल गया था। स्टैंड जमीन से टकराया और माता व पुत्र दोनों जमीन पर गिर पड़े । ग्रामीणों की सहायता से आनफान में सबिन्दा देवी को अनुमंडल अस्पताल बंशीधर नगर में लेजाया गया । लेकिन स्थिति को नाजुक देखते हुए घर के परिजन के द्वारा बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामासेंटर ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया । सबिंदा देवी की अंतिम दाहसंस्कार बिरबल के मलिया घाट पर किया गया।

Read Time:1 Minute, 39 Second