Read Time:1 Minute, 21 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट- प्रखंड कार्यालय के सभागार में किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान तीन किसानों को 50-50 हजार रुपये के कृषि ऋण का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।जिसमे मड़वनिया के दयाशंकर चौधरी,बगौन्ध के नागेंद्र बियार और रमना के प्रदीप कुमार का नाम शामिल है।जबकि लगभग 150 किसानों ने ऋण हेतु अपना आवेदन जमा किया।इस अवसर पर सीओ सतीश कुमार सिन्हा और बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने कृषि ऋण का सदुपयोग कर अपनी आमदनी बढ़ाने की अपील किसानों से की। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,मुखिया अजित पांडेय, एसबीआई के शाखा प्रबंधक अजय कुमार एवं ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक धनंजय शर्मा ने सम्बोधित किया। मौके पर सभी पंचायत प्रतिनिधि,अंचल एवं प्रखंडकर्मी मौजूद थे।
