जीजा से मिलने जा रहे भाई बहन का हुआ दुर्घटना, बहन की मौत, भाई रिम्स रेफर
लातेहार सदर थाना क्षेत्र के आरागुंडी पंचायत के कुंदरी नदी के समीप शुक्रवार की सुबह एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार एक युवती की मौत घटना स्थल में हो गई जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान जड़ियांग ग्राम निवासी चंद्रमणि कुमारी उम्र 22 वर्ष, पिता भुनेश्वर उरांव और घायल की पिंटू उरांव के रूप में की गई। ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना सदर थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
वही एम्बुलेंस के द्वारा घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर युवक को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना में शामिल दोनों -भाई बहन थे। दोनों अहले सुबह अपने घर ठेकी से बाइक में बैठकर अपने जीजा से मिलने के लिए कुंद्री आ रहे थे। इसी दौरान बाइक की रफ्तार काफी तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस घटना की सूचना स्वजनों को प्राप्त होने पर स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
357 total views, 3 views today