पिता की हो चुकी थी मौत, बहन की शादी में भाई ने बनवाया पिता का स्टैच्यू
हिंदुस्तान में हुई इस शादी को जिसने भी देखा उनके आंखों से आंसू छलक उठे। बहन की शादी में भाई ने मृत पिता की मोम से बनी प्रतिमा को रखा। बेटी अपने मृत पिता की प्रतीमा को देख फूट फुटकर रोने लगी, पिता को गला लगाया और उनके हाथों से आशीर्वाद लिया। वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे नम थी।
दिल को छू लेने वाली यह वीडियो तेलंगाना के वारंगल की है, जहां कोरोना की वजह से अपने पिता को खो चुकी एक बेटी शादी तो कर रही थी, लेकिन उस शादी में पिता की याद रह-रहकर सता रही थी, जिसके बाद उसके भाई ने उसे तोहफे के रूप में पिता का मोम का पुतला बनाया और शादी में लेकर आ गया। फिर क्या था अपने पिता का वैक्स स्टैच्यू देखकर दुल्हन भावुक हो गई और बार-बार पिता के पुतले को चूमने लगी। बाप-बेटी के रिश्ते की यह वीडियो जिसने भी देखा उसकी आंखो में आंसू भर आए।
फाणी कुमार नाम के एक व्यक्ति ने अपनी बहन साईं वैष्णवी को उसकी शादी में अपने दिवंगत पिता की मोम की मूर्ति गिफ्ट की। बहन की शादी में दिवंगत पिता अवुला सुब्रह्मण्यम की मोम की मूर्ति बनवाई । फाणी के मुताबिक उनकी मां और उनके दिवंगत पिता बीएसएनएल में काम करते थे। उन्होंने अपने पिता का मोम का पुतला कर्नाटक में बनाया था, जिसको पूरा होने में एक साल से ज्यादा का समय लगा था।
शादी के इस दृश्य को देखकर सभी लोग भावुक हो गए।

Read Time:2 Minute, 10 Second