माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुसखबरी है,
झारखंड के जमशेदपुर से जम्मू के साथ साथ माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है, करीब दो वर्षों से बंद टाटा -जम्मूतवी -टाटा एक्सप्रेस को हरी झंडी मिल गई है। करीब दो वर्ष से बंद टाटा -जम्मूतवी एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक यह ट्रेन 1 जूलाई से टाटानगर से और 4 जूलाई से जम्मूतवी से शुरु होगी। लेकिन इस बार यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन टाटानगर से और सप्ताह से तीन दिन जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर–जम्मू एक्सप्रेस ट्रेन एक जुलाई से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को टाटानगर से खुलेगी. यह ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन से शाम 5ः05 बजे चलेगी. इसके बाद मुरी में शाम 7:10 बजे, बरकाकाना में रात्रि 8:40 बजे पहुंचेगी और डाल्टनगंज, गढ़वा, नगर उंटारी, चोपन, प्रयागराज, कानपुर, दिल्ली, अमृतसर होते हुए जम्मू तवी पहुंचेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 18102 जम्मू तवी–टाटानगर एक्सप्रेस 4 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को जम्मू तवी स्टेशन से दोपहर 2ः20 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन अमृतसर, दिल्ली, कानपुर, चोपन, नगर उंटारी, गढ़वा, डालटनगंज, बरकाकाना, मुरी होते हुए टाटानगर पहुंचेगी. टाटा नगर – जम्मू तवी एक्सप्रेस गढ़वा चोपन रेलखंड पर लंबी दूरी के लिए चलने वाली ट्रेनों में से एक है।

Read Time:2 Minute, 17 Second