Read Time:40 Second
बंशीधर नगर (गढ़वा):- प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम की उपस्थिति में पंचायतों के कांजी हाउस का डाक हुआ। प्रखंड के 12 पंचायतों में सिर्फ तीन पंचायतों के ही कांजी हाउस का डाक हो सका। इसमें नरही पंचायत के सलसलादी गांव स्थित कांजी हाउस ओस्ताज अंसारी को, चितविश्राम का जमाल हुसैन को व गरबांध पंचायत का रमेश उरांव को कांजी मिला।
211 total views, 2 views today