Read Time:38 Second
गढ़वा के पाठक मुहल्ला निवासी आलोक प्रियदर्शी सोमवार की शाम को गढ़वा से रंका के लिए ब्लू कलर की स्कूटी न.JH14 E 7906 से निकले हुए थे। लेकिन इनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। शाम से ही इनकी कोई जानकारी घरवालों को नहीं मिली हुई है। घरवाले काफी खोजबीन कर रहे हैं। इसलिए किन्ही व्यक्ति को अगर इनकी जानकारी मिले या जानकारी हो तो वह 9835671486, 8292619007 नंबर पर सूचना कर सकते हैं।