मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव(गढ़वा):सावन मास की पहली सोमवारी पर बाबा केशव नारायण दास के नेतृत्व में शिव मंदिर पर शिवलिंग जलाभिषेक करने जाते श्रद्धालु।
मंझिआंव: मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के चंद्री स्थित शिव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए राधा कृष्ण मंदिर के महंत बाल ब्रह्मचारी श्री श्री 108 श्री बाबा केशव नारायण दास के निर्देशन में एवं नगर पंचायत के युवा समाजसेवी पिंकू सोनी के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा जल यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई. शिव मंदिर से निकाली गई इस शोभायात्रा में कलश के साथ भगवा वस्त्र धारी बच्चे,महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव एवं बोल बम का नारा लगाते हुए बाजार क्षेत्र एवं नगर भ्रमण करते हुए कोयल नदी के बैलगाड़ी घाट से पवित्र जल उठाया और स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर परिसर में सभी देवी देवताओं को प्रणाम करते हुए पुनः शिव मंदिर परिसर में पहुंचकर देवों के देव महादेव भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया । इधर प्रखंड क्षेत्र के मझीगावा एवं गोपालपुर , बूढ़ी खाड़ स्थित शिव मंदिर, खरसोता एवं मोरबे गांव सहित कई अन्य गावों में श्रद्धालुओं द्वारा जुलूस की शक्ल में स्थानीय नदियों एवं तालाबों से जल उठा कर बाबा भोलेनाथ पर चढ़ाया गया.सावन की इस प्रथम सोमवारी पर पूरा नगर पंचायत एवं मझिआंव प्रखंड बोल बम एवं हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान हो उठा और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
Read Time:2 Minute, 26 Second
