Read Time:1 Minute, 13 Second
पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
पलामू जिला उटारी रोड प्रखंड कार्यालय और उटारी थाना क्षेत्र अंतर्गत में कुछ ही दुर पर शिव संपत धाम है और कई वर्ष से पुजा पाठ होते आ रहा है। उटारी रोड सिडहा निवासी अरविंद कुमार सिंह जिला परिषद सदस्य के नेतृत्व में और सभी को सोहयोग से बाबा शिव संपत धाम की मदीर बनवाया गया है और यह मंदिर करीब दो से तीन एकड़ में फैला हुआ है शिव संपत धाम जो पलामू जिला में नहीं झारखंड में भी इतना जगह नहीं है मंदिर परिसर के चारों तरफ से घेरा हुआ चारदीवारी है यह एक अनोखा मंदिर है मंदिर मे जो भी भक्त मनत मांगते हैं बाबा भोलेनाथ उनकी सारी मनोकमना पूर्ण करते हैं। हर हर महादेव जय शिव संपत धाम उटारी रोड पलामू झारखण्ड
