गढ़वा जिला के केतार प्रखंड अंतर्गत पाल नगर गांव में कैलाश पाल पिता स्वर्गीय शालिक पाल के दो पशुओं की मौत हो गई है। मौत की खबर सुनकर आसपास के काफी संख्या में लोग पहुंचे। वही इस संबंध में कैलाश पाल ने बताया कि शाम के हम लोग खाना पीना खाकर सो गए थे। उसके बाद 11:30, 12 बजे के करीब देखे तो दो पशु तड़प रहे थे। और उसके बाद दोनों पशु जमीन पर गिर गए और दोनों की मौत हो गई। दोनों पशुओं के मुंह से फेन गाज गिर रहा है। वही एक पशु की स्तिथि अभी नाजूक बताई जा रही है। वही परिजन वालों ने आनन फानन में निजी पशु चिकित्सक को बुलाकर दवा करा रहे हैं। वही इस मौके पर केतार पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार, उपमुखिया संजय पाल ने परिजनों को सरकारी विभाग के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। और साथ में इस दुख की घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधाया। वही इस मौके पर गौरी पाल, मनोज चौधरी, जवाहिर पाल, सुरुज पाल, सुखाड़ी पाल,काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
595 total views, 1 views today