गढ़वा जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक संपन्न हुई।
बैठक की शुरुआत सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए किया गया। मौके पर विभिन्न विभागों में संचालित विकास योजनाओं की भी समीक्षा हुई। उप विकास आयुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को जिले के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाना है, इसके लिए हमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता होगी। सभी जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के आपसी समन्वय से ही हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर जिला परिषद हॉल का जीर्णोद्धार कराने हेतु अनुमोदन प्राप्त करने को लेकर विचार- विमर्श किया गया। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2022- 23 की 15 वें वित्त की ली गई योजनाओं के स्थान पर नई योजनाओं का चयन करने को लेकर सदस्यों के द्वारा अपनी राय दी गई। अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण व जीर्णोद्धार के मामलों को लेकर भी चर्चा हुई।
बैठक में स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने तथा वैसे स्वास्थ्य उपकेंद्र जिनके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है उनका टेंडर प्रोसेस कराने, कम वर्षा के मद्देनजर सुखाड़ व इसके समाधान पर चर्चा, पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीपीएल धारियों को लाभ उपलब्ध कराने तथा पूर्व में आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी के अधीन खाद्यान्न का कोटा होता था, लेकिन अब वह कोटा नहीं रहने से कठिनाई का सामना करने पर चर्चा हुई और कोटा बहाली हेतु सदस्यों के द्वारा अपना मंतव्य रखा गया।
वही मौके पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्य नारायण यादव, केतार जिला परिषद सदस्य ज्वाला प्रसाद, एवम सभी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
929 total views, 1 views today