संवाददाता अरमान खान
ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन देकर अम्बालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के निकट बैरियर नही लगाने की मांग किया
श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के चेचरिया के ग्रामीणों ने अनुमण्डल पदाधिकारी को आवेदन देकर अम्बालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के निकट बैरियर नही लगाने की मांग किया है.आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि अम्बालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के निकट बैरियर लगाने से आपात स्थिति में एम्बुलेंस, दमकल वाहन को आने जाने में कठिनाई होगी.जन्माष्टमी,सरस्वती पूजा जैसे पर्व त्योहार में मूर्ति विसर्जन में भी परेशानी होगी,चापानल लगाने के लिये बोरिंग मशीन नही जा पायेगा.मस्जिद से निकलने वाले जुलूस,झंडा निकालने के साथ साथ भवन निर्माण के लिए सामग्री यथा बालू,गिट्टी,ईंट, छत ढलाई में प्रयोग होने वाले मिक्सचर मशीन आने में भी कठिनाई होगी.इसलिए आम जनता की परेशानियों को देखते हुये बैरियर लगाने पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.मांग करने वालो में श्रवण कुमार,शम्भू प्रसाद,मुकेश कुमार,अजय प्रसाद,सिकन्दर अंसारी,कसमुद्दीन अंसारी,कृष्णा प्रसाद,संतोष कुमार,अरुण कुमार,अखिलेश कुमार सहित अन्य के नाम शामिल है.
श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के चेचरिया के ग्रामीणों ने अनुमण्डल पदाधिकारी को आवेदन देकर अम्बालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के निकट बैरियर नही लगाने की मांग किया है.आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि अम्बालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के निकट बैरियर लगाने से आपात स्थिति में एम्बुलेंस, दमकल वाहन को आने जाने में कठिनाई होगी.जन्माष्टमी,सरस्वती पूजा जैसे पर्व त्योहार में मूर्ति विसर्जन में भी परेशानी होगी,चापानल लगाने के लिये बोरिंग मशीन नही जा पायेगा.मस्जिद से निकलने वाले जुलूस,झंडा निकालने के साथ साथ भवन निर्माण के लिए सामग्री यथा बालू,गिट्टी,ईंट, छत ढलाई में प्रयोग होने वाले मिक्सचर मशीन आने में भी कठिनाई होगी.इसलिए आम जनता की परेशानियों को देखते हुये बैरियर लगाने पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.मांग करने वालो में श्रवण कुमार,शम्भू प्रसाद,मुकेश कुमार,अजय प्रसाद,सिकन्दर अंसारी,कसमुद्दीन अंसारी,कृष्णा प्रसाद,संतोष कुमार,अरुण कुमार,अखिलेश कुमार सहित अन्य के नाम शामिल है.
1,446 total views, 2 views today