विहंगम योग संत समाज प्रखंड इकाई केतार द्वारा विशेष सत्संग एवं संकल्प कार्यक्रम लोहिया समता उच्च विद्यालय केतार में संपन्न किया गया जो आगामी नवंबर माह में विश्व शांति वैदिक महायज्ञ एवं विहंगम योग समारोह की सफलता हेतु किया गया इस कार्यक्रम का प्रारंभ झारखंड के अन्न मंत्री श्री उपेंद्र नाथ मिश्रा जी गढ़वा जिला संयोजक श्री विवेक प्रसाद जी व गढ़वा जिला वित्त प्रभारी श्री सरयू प्रसाद अग्रवाल जी संयुक्त रुप से अखंड दीप प्रज्वलित किये । अन्न मंत्री श्री उपेंद्र नाथ मिश्रा जी द्वारा सदगुरु और ब्रह्मविद्या की प्राप्ति हेतु विशेष प्रकाश डाला व जिला संयोजक श्री विवेक प्रसाद जी द्वारा बताया गया कि अनेक जन्मों का जब पुण्य उदय होता है तब सद्गुरु का दर्शन होता है
इस कार्यक्रम का संचालन जवाहर दुबे जी द्वारा किया गया । इस मौके पर सुरेंद्र विश्वकर्मा, प्रेमचंद गुप्ता , अरविंद गुप्ता,श्वेता देवी ,शांति देवी, गुलाब राम चंद्रवंशी ,संतोष विश्वकर्मा, इंद्रजीत गुप्ता, संदीप गुप्ता ,केतार प्रखंड प्रभारी नरेंद्र विश्वकर्मा, दयाशंकर विश्वकर्मा दिलीप गुप्ता , मनोरंजन कुमार, रवि मेहता आदि लोग उपस्थित थे।
332 total views, 2 views today