Read Time:1 Minute, 6 Second
भवनाथपुर में आज बुधवार को कल्याण गुरुकुल गढ़वा में बैच नंबर 22 का विदाई समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख शोभा देवी तथा जिला परिषद कुमारी रंजनी शर्मा , बनसानी पंचायत की मुखिया इलायची देवी ने व भाजपा नेता निरंजन कुमार पाठक उपस्थित होकर सभी बच्चों को हौसला बढ़ाए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ,, बैच नंबर 22 के 27 अभ्यर्थियों को गुड़गांव स्थित सापुर जी पालोन जी कंपनी में नौकरी करने के लिए प्रस्थान किया गया। मौके उपस्थित कल्याण गुरुकुल के प्रिंसिपल बृजकिशोर सिंह , सहयोगी ट्रेनर विजय शर्मा , राजेश्वर पश्वान , रणधीर पाठक ,मनिकचंदनपश्वान आदि उपस्थित हुए ।
504 total views, 1 views today