गढवा जिला के भवनाथपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव के द्वारा पलामू सांसद श्री विष्णुदयाल राम को भवनाथपुर प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सूचीबद्ध लाभुकों के नाम मे विभागीय लापरवाही के चलते त्रुटिपूर्ण जॉबकार्ड नंबर की प्रविष्टि के कारण नाम होने के बावजूद लाभूको को आवास का लाभ नहीं मिलने की समस्या से अवगत कराया गया था ।
साथ ही ACCE डाटा या आवास प्लस में नाम नही होने के कारण बहुत से योग्य एवं जरूरत मंद लोगों को आवास का लाभ नही मिल पाने संबंधित कारणों से भी अवगत कराया था,जिसके समाधान के लिए पुनः एक बार NIC दिल्ली द्वारा आवास प्लस एप्लिकेशन रिओपन कराने हेतु उचित कार्यवाई का आग्रह भाजपा मंडल अध्यक्ष के द्वारा दूरभाष एवं पत्र के माध्यम से किया गया था। ताकि त्रुटीयों की सुधार एवं योग्य लाभुकों के नाम की प्रविष्टि कराई जा सके।
जिसके आलोक में पलामू सांसद श्री बी ड़ी राम जी के द्वारा नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव श्री एन० एन० सिन्हा से मुलाकात की और पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दोनों जिलें क्रमशः पलामू एवं गढ़वा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY-3) के तहत ग्रामीण सड़कों का तेजी से निर्माण कराने का अनुरोध किया। साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में जॉब कार्ड त्रुटियों के कारण सूचीबद्ध लाभुकों को त्रुटियों को सुधारने एवं योग्य तथा जरूरतमंद छुटे हुए लाभूको को नाम प्रविष्ट कराने हेतु एन०आई०सी० को आवास प्लस का एप्लिकेशन को खुलवाने का अनुरोध किया। उक्त मामले में विभागीय सचिव श्री सिन्हा ने शीघ्रातिशीघ्र निदान करने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि पीएम आवास (ग्रामीण) में सूचीबद्ध हजारों लाभुक जॉब कार्ड नंबर की त्रुटी पूर्ण प्रविष्टी के कारण लाभ से वंचित है।
पलामू सांसद श्री राम को जनहित एवं लोकहित के प्रति किये गए इस संवेदनसील कार्य के लिए भाजपा मंडल ईकाई भवनाथपुर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Read Time:3 Minute, 13 Second